×

जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जलसा 27, 28 व जुलूसे मुहम्मदी 29 को

पहला जलसा 27 सितम्बर बुधवार व दूसरा जलसा 28 सितम्बर गुरूवार को रात्रि बाद नमाजे ईशा अन्जुमन चौक उदयपुर में आयोजित किया जाएगा
 

उदयपुर । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पैगम्बरे इस्लाम की मीलाद के अवसर पर अंजुमन तालीमुल इस्लाम के बैनर तले आयोजित होने वाला दो दिवसीय जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जलसा 27 व 28 सितम्बर को व 29 सितम्बर शुक्रवार को बाद नमाजे जुम्आ दोपहर 2 बजे बाद जुलूसे मुहम्मदी को शहर भर में निकाला जाएगा। 

अंजुमन सदर मुजीब सिद्दीकी व सेक्रेट्री आबिद खान पठान ने बताया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पहला जलसा 27 सितम्बर बुधवार व दूसरा जलसा 28 सितम्बर गुरूवार को रात्रि बाद नमाजे ईशा अन्जुमन चौक उदयपुर में आयोजित किया जाएगा जिसमें तकरीर के लिए यूपी-फैजाबाद से खलीफा ए हुजूर ताजुश्शरिया मुफ्ती मुहम्मद कमाल अख्तर साहब व खलीफा ए हुजूर ताजुश्शरिया फाजिले बगदाद मुफ्ती कमरूद्दीन साहब, बहराइच शरीफ-यूपी शिरकत करेंगे। 

नातिया कलाम के लिए शायरे इस्लाम हबीबुल्लाह फैजी मधोपुर-झारखण्ड व शायरे इस्लाम जियाउल्लाह हुनर पलामवी-झारखण्ड शिरकत करेंगे। मुफ्ती अहमद हुसैन, मौलाना जुलकरनैन, मौलाना मुतीउर्रहमान, मौलाना आस मोहम्मद सहित शहर के मुकामी आलिमे दीन रौनके स्टेज रहेंगे। 

जुलूसे मुहम्मदी 29 को 

जश्ने ईद मीलादुन्नबी के मौके निकाले जाने वाला जुलूस 29 सितम्बर शुक्रवार को अंजुमन चोक से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए ब्रह्मपोल बाहर स्थित दरगाह इमरत रसूल बाबा पहुंचेगा। जहां अंजुमन कमेटी दरगाह मौलाना मुफ्ती जहीरूल हसन रहमतुल्लाह अलैह उर्फ़ बड़े मौलाना साहब की मजार पर चादर शरीफ पेश करेंगे। 

इस अवसर पर अन्जुमन सदर मुजीब सिद्दीकी, नायब सदर एडवोकेट अशफाक खान, जोइन्ट सैक्रेट्री उमर फारूक, नज़र मोहम्मद, अय्युब डायर, गुलाम दस्तगीर, सेैयद हसनेन, एडवोकेट नवेदुज्जमा, सैयद इरशाद अली, मोहसिन हैदर सहित अन्य मौजूद रहेंगे।