×

17 जून को मनाया जाएगा ईदुल अज़हा का त्यौहार

कल 7 जून 2024 को देखा गया चाँद
 

उदयपुर 8 जून 2024। अंजुमन तालीमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दीकी व सेक्रेटरी आबिद खान पठान ने अंजुमन हिलाल कमेटी की हवाले से बताया कि 7 जून 2024 जुम्मा को बाद नमाज मगरिब ईदुल अज़हा का चांद देखा गया। 80 फीट रोड मस्जिद के इमाम हाफिज आरिफ साहब ने और कई नमाजियों ने चांद की शहादत दी।

अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दीकी व सैक्रेट्री आबिद खान पठान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उदयपुर शहर व आस पास कि जगहों पर मुस्लिम समाज 17 जून 2024 बरोज सोमवार को ईदुल अज़हा का त्यौहार मनाएगा।

इस अवसर पर उदयपुर शहर के मुफ्ती अहमद हुसैन, मुफ्ती मुतीउर्रहमान व अंजुमन काबिना मेम्बर एडवोकेट नवेदुज्जमा आदि मौजूद रहे।