×

उत्साह और उमंग के साथ मनाई ईद उल फ़ित्र

उदयपुर में शांति और अमन की प्रार्थना की तो वही प्रदेश में अच्छी बारिश की भी कामना की गयी

 

उदयपुर 22 अप्रैल 2023 । देश भर में जहा आज ईद का त्यौहार उत्त्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है वही उदयपुर में भी इस मुबारक मौके पर लोगो का उत्त्साह चरम पर है। 

आज सुबह पलटन मस्जिद पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ईद की नमाज अदा की। इस मौके पर हजारो की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग इकठा हुए।  ईद की नमाज के बाद सभी ने एक दुसरे को गले मिलकर ईद की मुबारक दी तो वही बच्चो में भी इस दिन का खासा उत्त्साह देखा गया। 

इस मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद रहे और सभी लोगो को ईद की मुबारक बाद दी। इस दौरान लोगो ने उदयपुर में शांति और अमन की प्रार्थना की तो वही प्रदेश में अच्छी बारिश की भी कामना की गयी।

चेतक की पलटन मस्जिद के सचिव रियाज़ हुसैन ने ईद उल फ़ित्र की नमाज़ अदा करने के बाद पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ईद उल फ़ित्र का त्यौहार आपसी अमन और भाईचारा का सन्देश देता है।  मेवाड़ में सांप्रदायिक सौहार्द्र की परम्परा रही है।