×

बोहरा समुदाय 16 व् मुस्लिम समुदाय 17 जून को मनाएगा ईद उल अज़हा  

ईद की नमाज़ के बाद शुरू होगा कुर्बानियों का सिलिसिला 

 

उदयपुर 15 जून 2024। इस्लमी कैलेंडर के आखिरी माह ज़िल्हज की दस तारीख यानि कल 16 जून, बरोज़ रविवार, बोहरा समुदाय ईद उल अज़हा का त्यौहार मनाएगा। जबकि शहर का मुस्लिम समुदाय, 17 जून, बरोज़ सोमवार को मनाएगा ईदुल अजहा का त्यौहार। 

सुधारवादी बोहरा समुदाय से संबद्ध दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया की कल रविवार ईद उल अज़हा की विशेष नमाज़ सुबह 6 बजे रसूलपुरा मस्जिद, वजीहपुरा मस्जिद, मोहियदपुरा मस्जिद, खानपुरा मस्जिद (छोटी बोहरवाड़ी), चमनपुरा, खारोल कॉलोनी एवं पुला स्थित हाल में अदा की जाएगी।  

मुस्लिम समाज 17 जून को मनाएगा ईदुल अजहा का त्यौहार

अन्जुमन तालीमुल इस्लाम उदयपुर को मिली चांद की शरई शहादत के तहत मुस्लिम समाज कल 17 जून सोमवार को ईदुल अजहा की विशेष नमाज अदा करने के बाद कुरबानी करते हुए ईदुल अजहा का त्यौहार मनाएगा।

अंजुमन सदर मुजीब सिद्दीकी, सेक्रेट्री आबिद खान पठान व अंजुमन कमेटी ओहदेदारान व मेम्बरान ने सभी को ईदुल अजहा की मुबारकबाद पेश की व सदर मुजीब सिद्दीकी ने इस पर्व को आपसी सौहार्द व भाईचारे से मनाने की बात कही। साथ ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईदुल अजहा के इस पर्व के मौके पर दिनांक 17, 18 व 19 जून 2024 तक कुर्बानी की जाएगी जिसके चलते कुरबानी करते हुए किसी प्रकार का फोटो या वीडियो वायरल न करें। चारा क्रय-विक्रय करने वाले चारा व अन्य कचरा इधर-उधर ना डाले, साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें और साथ ही घरों में कुर्बानी के बाद होने वाला वेस्टेज बीन बेग में इकट्ठा करके उसे नगर निगम द्वारा भेजे गए वाहनों में ही डालें। किसी भी प्रकार का वेस्ट मेटेरियल खुले में ना डाले।

शहर की विभिन्न मस्जिदों में अदा की जाएगी ईद की नमाज

अंजुमन मीडिया प्रभारी मोहसिन हैदर ने बताया कि उदयपुर शहर की विभिन्न मस्जिदों में ईदुल अजहा की नमाज 17 जून सोमवार प्रातः 6.15 से लेकर प्रातः 8.00 तक अदा की जाएगी जिसका समय इस तरह से रहेगा

  • प्रातः 6ः15 - कारवाड़ी मस्जिद। 
  • प्रातः 6ः20 - निलगरान मस्जिद।   
  • प्रातः 6ः30 - बड़ा बाजार चिल्ले की मस्जिद, हाथीपोल मस्जिद, दरखान वाड़ी मस्जिद, मरियम मस्जिद लाल मगरी मुल्लातलाई, महावतवाड़ी मस्जिद।   
  • प्रातः 7ः00 - आयड़ लौहार काॅलोनी मदीना मस्जिद, मस्जिद गौसे आज़म काॅलोनी चित्रकुट नगर सवीना, चमनपूरा जामा मस्जिद, मस्जिद इमरत रसूल बाबा ब्रह्मपोल, पाण्डूवाड़ी मस्जिद (इन्तेजामिया कमेटी पंचायत), मस्जिद दीवानशाह काॅलोनी पटेल सर्कल, मस्जिद खांरा कुआं अंजुमन। 
  • प्रातः 7ः15 - मस्जिदे अली अहमद हुसैन काॅलोनी, मस्जिद ताजुश्शरिया मुर्शीद नगर सवीना, गौसिया मस्जिद बरकत काॅलोनी, पहाड़ा बिलाली मस्जिद, मस्जिद रहमते आलम अम्बावगढ़ कच्ची बस्ती, मस्जिद फारूके आज़म काॅलोनी मुल्लातलाई, गांधी नगर पहाड़ा नूरानी मस्जिद, सिलावटवाड़ी बीच की मस्जिद, रहमानिया मस्जिद ईदगाह रहमान काॅलोनी। 
  • प्रातः 7ः30 - मस्जिद हेलान नेहरू बाज़ार, मस्जिद नूरूल इस्लाम 80 फीट रोड सज्जनगर बी ब्लाॅक, धोलीबावड़ी मस्जिद, रज़ा काॅलोनी बड़ी मस्जिद मुल्लातलाई, थूर मस्जिद, जहांगिरी मस्जिद सवीना सेक्टर 9, मस्जिद गौसिया काॅलोनी किशनपोल, मस्जिद औवेस-करनी दरगाह मस्तान बाबा मुल्लातलाई, मस्जिद अबु बकर सिद्दीक कल्लेसात, पलटन की मस्जिद, हिरण मगरी सेक्टर 5, सवीना बड़ी मस्जिद, आयड़ ईदगाह, सिलावटवाड़ी उपर की मस्जिद। 
  • प्रातः 7ः45 - मस्जिद सौदागर बाबा दरगाह, मस्जिद कुतुबे आलम खांजीपीर, कादरी मस्जिद आलू फैक्ट्री, मस्जिद सज्जनगर ए ब्लाॅक, मस्जिद छीपा काॅलोनी मुल्लातलाई, देबारी जिंक काॅलोनी। 
  • प्रातः 8ः00 - चिश्तिया मस्जिद गरीब नवाज काॅलोनी रूपसागर, मस्जिद मकबरा सुरजपोल, मस्जिद नूर नगरी, हुसैनी मस्जिद लाल मगरी सवीना, अलीपूरा मस्जिद, देबारी मस्जिद त्रिमुखी दरग़ाह, ईदगाह पुराना स्टेशन राणा प्रताप नगर, नया खेड़ा।