×

हर्ष छाजेड़ की कलाकृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन

बागोर की हवेली की कला विथी में समुद्री- झाग से निर्मित कलाकृतियों का प्रदर्शन

 

उदयपुर। पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, बागोर की हवेली की कला विथी में हर्ष छाजेड़ की समुद्री- झाग से निर्मित कलाकृतियों का मुख्य अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन तथा वरिष्ठ चित्रकार लक्ष्मी लाल वर्मा द्वारा उद्घाटन किया गया। 

उद्घाटन के अवसर पर नगर के गणमान्य कलाप्रेमीयों, जिनमे प्रमुख युगांडा के राजेश चपलोत, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता तुषार मेहता, जगदीश शर्मा तथा देश-विदेश के पर्यटक उपस्थित थे, जिन्होंने मुक्त कंठ से प्रदर्शनी की सराहना की।

प्रदर्शनी में छाजेड़ की समुद्री- झाग से निर्मित गणपति जी, तिरूपति बालाजी, श्रीनाथ जी, भगवान महावीर, नाकोड़ा भैरव जी तथा गीत गोविन्द पर आधारित राधाकृष्ण की कलाकृतियां प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त भी विभिन्न प्रकार की छोटी-बड़ी कई कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया है।