{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सगस जी बावजी मंदिर परिसर में फल उत्सव मनाया 

मंदिर में आने वाले भक्तो को फल का प्रसाद भी वितरित किया गया
 

उदयपुर 10 जनवरी 2025 । मेवाड़ के लोक देवता सर्वऋतु विलास स्थित सुल्तान सिंह जी सगस जी बावजी मंदिर परिसर में आज फल उत्सव धूमधाम से मनाया गया। फल उत्सव को लेकर पुरे मंदिर को को फलो से सजाया गया और बावजी को विशेष श्रृंगार धराया गया।

मंदिर के पुजारी प्रकाश दशोरा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फल उत्सव मनाया गया और बावजी को सभी फलो का भोग लगाया गया। उन्होंने बताया कि कुछ फल बाहर से भी मंगवाए गए है। 

साथ ही मंदिर में आकर्षक सजावट भी की गई है। मंदिर में आने वाले भक्तो को फल का प्रसाद भी वितरित किया गया।