×

गंगू कुंड में आंवली एकादशी का का पर्व धूमधाम से मनाया

इस मेले का आस-पास के क्षेत्र के लोगों को इंतजार रहता है

 

उदयपुर 2 मार्च 2023। शहर के गंगु कुंड पर गुरुवार को आंवली एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर भरे मेले में मटकियों की जमकर खरीदारी हुई। घरों में आंवली एकादशी पर आवंले की पूजा-अर्चना के साथ ही भगवान विष्णु को आंवले चढ़ाए गए। 

गंगू कुंड विकास समिति की ओर से मेले में दुकानें लगाने वालों को सुविधाएं प्रदान की गई। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि आंवली एकादशी का मेला लम्बे समय से भर रहा है। इस मेले का आस-पास के क्षेत्र के लोगों को इंतजार रहता है। पहले दिन गुरुवार को अच्छी खासी भीड़ रही और जमकर खरीदारी हुई। 

आयड़ स्थित गंगू कुंड का मेला मौसम परिवर्तन के ठीक बाद लगने वाला अनूठा आयोजन है। इस मेले में लोग गर्मी को देखते हुए मटकियों की खरीदारी ज्यादा करते है। ऐसे में पूरे मेले में मटकियां ही मटकियां नजर आती है। इन दिनों मौसम परिवर्तन होने से मटकियों की मांग बढ़ गई है। ऐसे में मटकियां इस बार भी मेले के आकर्षण का केन्द्र बनी रही। अलग-अलग तरह की मटकियां यानी देसी फ्रीज आमजन को खूब भाए।