जश्ने ईद मीलादुन्नबी का पहला जश्न कल
सलातो सलाम व दुआ के साथ संपन्न होगा
उदयपुर 13 सितंबर 2024। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पैगम्बरे इस्लाम की मीलाद के अवसर पर अंजुमन तालीमुल इस्लाम के बैनर तले आयोजित होने वाला दो दिवसीय जश्ने ईद मीलादुन्नबी का पहला जलसा अन्जुमन चौक में कल रात्रि बाद नमाज़ इशा 9.30 बजे कलाम ए पाक की तिलावत से होगा जो रात्रि तकरीबन 3 बजे सलातो सलाम व दुआ के साथ संपन्न होगा।
अंजुमन सदर मुजीब सिद्दीकी ने बताया कि जश्ने ईद मीलादुन्नबी के प्रोग्राम में सिर्फ पहले दिन के जलसे के लिए शहजादा ए मसौली अता ए सरकार ताजुल औलिया हुज़ूर गुलजारे मिल्लत सय्यद गुलजार इस्माईल वास्ती मसौली शरीफ शिरकत करेंगे व दोनों दिन के जलसे के शागिर्दे मुहद्दिसे कबीर खलीफा ए हुजूर ताजुश्शरिया मुफ्ती साकिबुल कादरी बनारस, शायरे इस्लाम हजरत कासिम नदीमी साहब शिरकत करेंगे।
सेकेट्री आबिद खान पठान ने बताया कि जश्ने ईद मीलादुन्नबी का दूसरा व आखिरी जलसा इतवार को होगा व सोमवार को जुलूसे मोहम्मदी अन्जुमन से निकलेगा, जुलूस दोपहर 2.00 बजे अन्जुमन चौक से प्रारम्भ होकर सिंधी बाजार, बड़ा बाजार, घन्टाघर, मोती चौहट्टा, हरवेन्जी का खुर्रा, हाथीपोल, सिलावटवाडी, जाटवाडी, नई पुलिया, कच्ची बस्ती अम्बावगढ़, आयुर्वेदिक काॅलेज चौराहा होता हुआ चरक छात्रावास के कोने से रजा काॅलोनी की मस्जिद से मुल्लातलाई चौराहा होकर, ब्रह्मपोल बाहर स्थित दरगाह इमरत रसूल बाबा परिसर में स्थित दरगाह मुफ्ती हजरत जहीरुल हसन बड़े मौलाना साहब के मजार शरीफ पर चादर शरीफ फेस करने की रस्म के साथ रात्रि 10 बजे जुलूस संपन्न होगा।
इस अवसर पर अन्जुमन सदर मुजीब सिद्दीकी, सेक्रेट्री आबिद खान पठान, नायब सदर एडवोकेट अशफाक खान, जोइन्ट सैकेट्री उमर फारूक, नज़र मोहम्मद, अय्युब डायर, गुलाम दस्तगीर, सैयद हसनेन, एडवोकेट नवेदुज्जमा, सैयद इरशाद अली, मोहसिन हैदर सहित अन्य मौजूद रहेंगे।