लोक नृत्य प्रतियोगिता 13 नवंबर को
बाल दिवस के अवसर पर लोक कला मंडल में आयोजित होगा
उदयपुर 6 नवंबर 2024। भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में ‘‘लोक नृत्य प्रतियोगिता’’ 13 नवम्बर 2024 को बाल दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं हेतु लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कक्षा 6 से 8वी तक के छात्र-छात्राएँ भाग ले सकते है।
भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर विगत 72 वर्षो से लोक कलाओं के संरक्षण, संकलन, संवर्धन एवं उसके प्रचार प्रसार का कार्य करता आ रहा है और इस हेतु संस्था द्वारा समय समय पर विभिन्न समारोह, कार्यक्रमों, सेमीनारों, संगोष्ठियों एवं शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है।
इसी क्रम में युवा पीढ़ी को राजस्थान के पारम्परिक लोक नृत्यों के बारे में जागरूक करने एवं प्रचार प्रसार के उद्धेश्य से भारतीय लोक कला मण्डल द्वारा 13 नवम्बर 2024 को बाल दिवस के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं हेतु लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कक्षा 6 से 8वी तक के छात्र-छात्राएँ भाग ले सकते है। लोक नृत्य प्रतियोगिता उदयपुर जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित कि जा रही है जिसमें एकल एवं सामूहिक नृत्य में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को मोमेन्टों एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता दिनांक 13 नवम्बर 2024 को भारतीय लोक कला मण्डल में प्रातः 09 बजे से आयोजित की जाएगी। जिसकी थीम राजस्थानी लोक नृत्य है, जिसमें उदयपुर जिले के कक्षा 6 से 8 वी तक के विद्यार्थी भाग ले सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु बच्चे स्वयं ही अथवा स्कूल के द्वारा आ सकते है तथा एक विद्यालय से केवल एक-एक दल ही (समूह एवं एकल) में भाग ले सकते हैं।
अंत में उन्होंने बताया कि जो भी प्रतिभागी ‘‘लोक नृत्य’’ प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हे वो दिनांक 11 नवम्बर 2024 तक कार्यालय समय में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते है।