बुरहानी मस्जिद में निःशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन
अंजुमन ए बुरहानी शिया दाऊदी बोहरा जमात की संस्था उमूर सेहत एवं फखरी मेडिकल सेंटर सोसाइटी ने किया आयोजन
उदयपुर 7 जनवरी 2024। अंजुमन ए बुरहानी शिया दाऊदी बोहरा जमात की संस्था उमूर सेहत एवं फखरी मेडिकल सेंटर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को स्थानीय फतेहपुरा स्थित बुरहानी मस्जिद में निशुल्क मेगा परामर्श एवं जांच शिविर आयोजित किया गया।
समाज प्रवक्ता डॉ बी मूमीन ने बताया कि शिविर का उद्घाटन सुबह 9:00 बजे आमिल साहब अली असगर कोठावाला के द्वारा किया गया। यह शिविर दोपहर 1:00 तक चला।
उमूर सेहत के कन्वीनर अब्दुल हुसैन कुतुब ने बताया कि शिविर में लगभग ढाई सौ मरीजो की जांच की गई एवं निःशुल्क दवाई भी वितरित की गई। शिविर में डॉ जेहरा अब्बास, डा अजीत सिंह, डॉक्टर गरिमा चतुर्वेदी, डॉक्टर आशीष सिंघल, डॉक्टर गुलाम सिब्तैन, डॉक्टर आरसी शर्मा, डॉक्टर नसरीन, डॉ के अब्बास ने अपनी सेवाऍ दी।
प्रवक्ता डॉ बी मूमीन ने बताया कि जांच एक्यू ट्रस्ट डायग्नोस्टिक केंद्र के संचालक डॉक्टर हुसैन रंगवाला के सोजन्य ने से की गई। इस अवसर पर शब्बीर अत्तारी उर्फ बब्बू और उमूर सेहत के अनेकों सदस्य ने अपनी सेवाएं दी।