×

पेट, आंत एवं लिवर निःशुल्क परामर्श कैंप 22 नवंबर को 

गीतांजली सिटी सेन्टर में आयोजित होगा कैंप
 

उदयपुर 21 नवंबर 2024 । कल दिनांक 22 नवम्बर 2024 को प्रातः 09:00 बजे से 02:00 बजे तक गीतांजली सिटी सेन्टर 27 बी, भट्टजी की बाड़ी, उदयपुर (राज.) में  जी.आई सर्जन डॉ. आकांक्षा सोनी द्वारा निःशुल्क परामर्श शिविर आयोजित किया गया है। 

यदि आप पीलिया, शरीर में खुजली, कपकपी लग के बुखार, उल्टी में खून भूख कम लगना, पेट में दर्द, छाती में जलन, खाना मुँह तक आना, संडास के रास्ते खून, पेट में गाँठ, कब्ज, खाना निगलने में दर्द, पेट में पानी भर माना, खाना खाने के बाद पेट फूलना, आँती में रुकावट से पीड़ित हैं तो आकर कैंप का लाभ लें सकते है।