×

गणेश चतुर्थी पर बड़गांव में लगा मेला

गवरी नृत्य देखने दिन भर जमे रहे लोग

 

उदयपुर 7 सितंबर 2024। गणेश चतुर्थी पर शनिवार को शहर से सटे बड़गांव में मेला लगा। ग्राम पंचायत बड़गांव की तरफ से लगे मेले में बड़गांव की गवरी देखने सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही।

खेड़ा माता चौक में बड़गांव की गवरी से मेले की रौनक जमी नजर आयी। गवरी में गोमा, कांडी, वंजारा सहित कई खेल खास आकर्षण का केंद्र रहे।  

बड़गांव सरपंच संजय शर्मा ने बताया कि  मेला देखने आए लोगों ने खेड़ा माता के दर्शन करने के साथ ही मेला स्थल के पास ही पातालेश्वर महादेव गुफा में भी दर्शन किए। ग्राम पंचायत और गांव के जागरूक युवाओं की टीम दिन भर व्यवस्था में लगी रही। 

मेला स्थल पर कई तरह की स्टाले भी लगी। इस मेले में बड़गांव के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की भागीदारी रहने से दिन भर मेले में रौनक बनी रही।