गीतांजली नर्सिंग ऑफिसर विजेंद्र सिंह राठौड़ ने नर्सिंग स्टाफ को किया संबोधित
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर
Jun 25, 2024, 16:24 IST
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल उदयपुर (राज.) एवं नर्सिंग छात्र संगठन जालोर (राज.) तथा जालोर, आहोर, सांथू, बिशनगढ़, सियाणा, बागरा, सायला, तखतगढ़ से नर्सिंग एसोसिएशन और अन्य नर्सिंग स्टाफ के संयुक्त तत्वावधान में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के चीफ नर्सिंग ऑफिसर विजेंद्र सिंह राठौड़ ने नर्सिंग स्टाफ को संबोधित किया। कार्यक्रम में 50+ नर्सेज ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सेल्स एंड मार्केटिंग डीजीएम कल्पेश चंद रजबार ने गीतांजली हॉस्पिटल के परिचय के साथ की।
राठौड़ ने नर्सिंग पेशे में आने वाली नवीनतम जानकारी, उपकरणों व एक्मो मशीन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी साझा की। साथ ही उनकी टीम के एक्सपर्ट्स द्वारा प्रस्तुत स्टाफ को बी.एल.एस ट्रेनिंग दी गयी व सर्टिफिकेट भी वितरित किये गए।