×

"मंजिल पर पहुंचने से ज्यादा उसकी विकास यात्रा अधिक आनंददयी है" - गौर गोपाल दास

गीतांजली यूनिवर्सिटी का फेस्ट- 2024 

 

गीतांजली यूनिवर्सिटी, उदयपुर में फेस्ट- 2024 का आयोजन खूब धूम धाम से किया  जा रहा है| इस कल्चरल फेस्ट के दौरान यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस, फार्मेसी, डेंटल, फिजियोथेरेपी ,नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों का उत्साह चरम पर दिख रहा है।  गीतांजली यूनिवर्सिटी में निरंतर रूप से विभिन्न रंगारंग व खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 

दिनांक 21 मार्च 2024 को गीतांजली यूनिवर्सिटी के प्रांगण में संत गौर गोपाल दास जी का भव्य स्वागत व सम्मान गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन श्री जे.पी. अग्रवाल, वाईस चेयरमैन श्री कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल, गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ एस.के. लुहाडिया, रजिस्ट्रार श्री मयूर रावल द्वारा किया गया| कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वल्लन के साथ सरस्वती वंदना करके की गयी। 

कार्यक्रम की शुरुआत में वाईस चांसलर डॉ एस.के. लुहाडिया द्वारा सबका स्वागत किया गया। इसके पश्चात् गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन श्री जे.पी. अग्रवाल ने उपस्तिथ अतिथियों व विधार्थियों को संबोधित किया। 

फेस्ट की के मुख्य आकर्षण के रूप में युवा पीढ़ी को डिजिटल युग में रील लाईफ से हटकर रियल लाईफ में जीवन जीने हेतु प्रेरित करने वाले संत गौर गोपाल दास जी का कार्यक्रम शुरू करते ही विद्यार्थियों में उत्साह छा गया। उन्होंने विद्यार्थी जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे किया जाये के बारे में विस्तृत चर्चा की। 

उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता होना सभी का सपना होता है। इसके लिए लोग मेहनत करते हैं, योजनाएं बनाते हैं लेकिन कई बार इस सबके बाद भी लक्ष्‍य पाना मुश्किल हो जाता है। इसके पीछे कई कारण होते हैं।  संत गौर गोपाल दास के मुताबिक यदि व्‍यक्ति कुछ बुरी आदतों से तौबा कर ले तो उसका सफल होना तय है। 

कल्चरल इवेंट में चल रही प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को मेडल्स व अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। इसके पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी। कार्यक्रम की एंकरिंग डॉ उदीची कटारिया द्वारा की गयी। कार्यक्रम में वोट ऑफ़ थैंक्स सीएचआरओ डॉ राजीव पंड्या द्वारा किया गया।