GITS: वाइब्रेंस 2025-चार दिवसीय वार्षिक महोत्सव का समापन

विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह
 
Vibrance 2025

उदयपुर 23 मार्च 2025 । गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज़ उदयपुर में 19 से 22 मार्च 2025 तक आयोजित चार दिवसीय वार्षिक महोत्सव "वाइब्रेंस 2025" का भव्य समापन हुआ। इस महोत्सव के दौरान राजस्थान के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, साथ ही “कल्चरल नाइट” ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

संस्थान के निदेशक डॉ एस एम प्रसन्नाकुमार ने बताया कि "वाइब्रेंस 2025’’ में विविध खेल प्रतियोगिताओं जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस और फुटबाल के साथ साथ “कल्चरल नाइट” का आयोजन किया गया। 

GITS

कार्यक्रम के अंतिम दिन अपरान्ह में, आईआईटी द्वारा आयोजित एनपीटीईएल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, ऐकडेमिक टॉपर्स, राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले विभिन्न हैकथॉन विजेताओं एवं खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल्स और अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

“कल्चरल नाइट” में डांस, संगीत, नाटक और फैशन शो जैसे रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। एम बी ए निदेशक डॉ पी  के जैन ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हर नया दिन एक नई शुरुआत है, अपनी काबिलियत पर भरोसा रखें और आगे बढ़ते रहें। याद रखें, मेहनत का कोई विकल्प नहीं होताहै।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ  पारस कोठारी के अनुसार इस महोत्सव में आयोजित होने वाले विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में फुटबालऔर टेबल टेनिस में गिट्स, क्रिकेट एवं बैडमिंटन सिंगल में पैसिफिक यूनिवर्सिटी उदयपुर, बैडमिंटन (डबल) में पैसिफिक यूनिवर्सिटी, उदयपुर और सर पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी,उदयपुर वंही वॉलीबाल में सर पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी, उदयपुर जीत हासिल करने में सफल रही। इस कार्यक्रम का प्रबंधन डॉ.अजय कुमार शर्मा, पीयूष शर्मा एवं खेल अधिकारी नेत्र पाल सिंह चौहान द्वारा किया गया।

इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी. एल. जागीड़ ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल विद्यार्थियों के मनोरंजन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह उनके व्यक्तित्व विकास, प्रतिभा निखारने और नई क्षमताओं को उजागर करने का एक प्रभावी मंच भी साबित हुआ। इस आयोजन ने छात्रों को कौशल प्रदर्शन करने का अवसर दिया, जो उनके भविष्य में सहायक सिद्ध होगा।