×

अश्व पूजन से हुआ वैश्विक क्षत्रिय सम्मलेन का आगाज

मेवाड़ राजपरिवार के नेतृत्व में हिंदुस्तान के सभी क्षत्रिय संगठन हुए एकजुट

 

भक्ति, शक्ति, शौर्य की धरा मेवाड़ में सर्व क्षत्रिय संगठनो द्वारा आयोजित वैश्विक क्षत्रिय महासम्मेलन महाराज कुमार विश्वराज सिंह मेवाड़ विधायक नाथद्वारा, महाराज कवरानी महिमा कुमारी मेवाड़ सांसद लोकसभा राजसमंद, महाराजा अनंतदेव सिंह कूचबिहार के आतिथ्य में मोहन लाल सुखाड़िया विश्व विधालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में सर्व क्षत्रिय समाज संगठन पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, क्षत्रिय राजनीतिक नेताओं, विदेशी आगंतुकों, समाज चिंतकों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ । 

कार्यक्रम मुख्य संयोजक जालम सिंह दातड़ा ने देश विदेश से आये अतिथियों तथा वक्ताओं का स्वागत किया । मेवाड़ क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष अशोक सिंह मेतवाला ने सम्मेलन के उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया । वैश्विक क्षत्रिय महासम्मेलन के प्रबंधक प्रोफेसर दरियाव सिंह चुंडावत ने सम्मेलन के विभिन्न सत्रों के बारे में जानकारी प्रदान करी । तकनीकी प्रभारी डी पी सिंह बासनी ने वक्ताओं के विचारों को विविध भाषा में विश्व मंच प्रदान करने की जानकारी प्रदान करी। 

पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर ने क्षत्रिय संस्कार, संस्कृति के साथ लोकतंत्र में मानवीय मूल्यों की पालना को महत्वपूर्ण बताया। पूर्व पुलिस महानिरीक्षक बहादुर सिंह राठौड़ ने छात्राओं की शिक्षा पर विचार व्यक्त किए। सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता देवेंद्र सिंह राघव ने वर्तमान परिपेक्ष्य में क्षत्रिय समाज की भूमिका पर उद्बोधन दिया । 

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने क्षत्रिय युवाओं के भविष्य निर्माण एवं कार्ययोजना पर विचार व्यक्त किए । उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि क्षत्रिय अनुशासन के प्रतीक है । विश्व को एक करने का संदेश एवं सामर्थ्य सिर्फ मेवाड़ में है । यदि त्याग, सेवा, संस्कार, संस्कृति, चरित्र की बात करे तो विश्व में क्षत्रिय सबसे श्रेष्ठ उदाहरण है। 

वैश्विक क्षत्रिय सम्मलेन प्रवक्ता रणवीर सिंह जोलावास ने बताया कि इतिहासकार प्रताप सिंह झाला ने प्रस्ताव रखा कि ज्येष्ठ शुक्ला तृतीया तिथि अनुसार पूरे भारत में प्रताप जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो पर पूरे सदन ने अपनी सहमति प्रदान करी । अनंत देव सिंह कुच बिहार ने क्षत्रिय संस्कृति की पालना करने की बात कही । महासम्मेलन की मुख्य अतिथि महाराज कुमार विश्वराज सिंह मेवाड़ ने प्रताप के विचारों को हम अपने व्यवहार में दर्शाए तथा सामाजिक एकता का संदेश दे । 

मीडिया प्रभारी हेमेंद्र सिंह दवाणा ने बताया कि महासम्मेलन में समन्वयक डॉ. जय सिंह जोधा, राजेंद्र सिंह नरूका, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, हिंदुजा सिंह राजावत, मोहन सिंह चौहान, दमयंती कंवर सोलंकी, नरेश वत्स, शेर सिंह राणा, समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा, राजा मानवेंद्र सिंह मथुरा, महेंद्र सिंह तंवर, मारवाड़ राजपूत सभा अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा, संगीतकार रिची बन्ना, डॉक्टर नरेंद्र सिंह राजावत, राज सिंह शेखावत, आराधना सोलंकी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कार्यकारिणी संगीता सिंह, डीडी सिंह प्रतापगढ़ संभाग प्रभारी मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, विश्वजीत सिंह जाजरी जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़, रणवीर सिंह पठानिया अध्यक्ष पंजाब क्षत्रिय बोर्ड, राजपाल सिंह सिसोदिया, शिव प्रताप सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, महेंद्र सिंह पवार, गजपाल सिंह राठौड़,भानु प्रताप सिंह सोलंकी,घनश्याम सिंह राणावत, प्रहलाद सिंह चीपुरा, गजराज सिंह खातीपुरा, निरंजन सिंह राठौड़, नारायण सिंह बडोली , हिंदुजा राजावत आदि प्रमुख संगठन पदाधिकारीयो ने 1000 से अधिक सदस्यों के साथ महासम्मेलन में भागीदारी रखी । कार्यक्रम का संचालन रणवीर सिंह जोलावास, अनिता राठौड़ ने किया ।  

केंद्रीय महामंत्री भवानी प्रताप सिंह ताणा ने बताया कि  दिनांक 27 अक्टूबर को चार सत्र आयोजित होंगे जो कि सुबह 9 बजे से प्रारंभ होंगे ।