ग्रीन पीपल सोसाइटी जयपुर में आयोजित करेगी बर्ड फेस्टिवल
1 फरवरी को जयपुर बर्ड फेस्टिवल-2025
देशभर में प्रसिद्ध हो चुके उदयपुर बर्ड फेस्टिवल की तर्ज पर इस बार ग्रीन पीपल सोसाइटी (जयपुर चैप्टर) द्वारा शनिवार, 1 फरवरी को जयपुर बर्ड फेस्टिवल-2025 का आयोजन किया जा रहा है।
जयपुर बर्ड फेस्टिवल संयोजक और रिटायर्ड आईएएस विक्रम सिंह ने बताया कि जामडोली के पास कानोता कैंप रिसॉर्ट्स में आयोजित होने वाले इस बर्ड फेस्टिवल में लगभग 500 विद्यार्थियों, शिक्षकों व पर्यावरण प्रेमियों के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी। इस संबंध में गत दिनों उदयपुर में आयोजित सोसायटी की बैठक में आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं व गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया।
सिंह ने बताया कि वन विभाग तथा डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के सहयोग से आयोजित होने वाले इस बर्ड फेस्टिवल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत संभागियों व विद्यार्थियों का पंजीकरण किया जाएगा और विद्यार्थियों को विद्यार्थी किट, पक्षी पहचान पुस्तिका, कार्डबोर्ड घोंसला, डीआईवाय किट व टोपी का वितरण किया जाएगा।
इसके बाद पक्षी विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में स्पॉटिंग व दूरबीन के माध्यम से बर्ड वॉचिंग करवाई जाएगी। इस दौरान ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएं, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पक्षी-आवास फोटोग्राफ की प्रदर्शनी, पक्षियों पर डाक टिकट प्रदर्शनी, पक्षियों पर समूह चर्चा, आर्द्रभूमियों पर सम्मेलन-कार्यशाला आदि का आयोजन किया जाएगा। बर्ड फेस्टिवल में गुजरात से एमके रणजीत सिंह, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के चीफ रवि सिंह, असद रहमानी सहित देश-प्रदेश के पर्यावरण व पक्षी विशेषज्ञों द्वारा भाग लिया जाएगा।
यह रहेगा जयपुर बर्ड फेस्टिवल का कार्यक्रम
आयोजन स्थल — कानोता कैंप रिसोर्ट, जामडोली के पास, जयपुर।
शनिवार 1 फरवरी, 2025, लगभग 500 छात्र और अन्य लोग भाग लेंगे।
समय: सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक।