×

स्किल ओरिएंटेड वर्कशॉप "ग्रूम योरसेल्फ विथ ट्रेंडी मेकअप एंड ड्रेसिंग स्टाइल्स" का आयोजन

 

उदयपुर विमेन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं डिपार्टमेंट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय स्किल ओरिएंटेड वर्कशॉप "ग्रूम  योरसेल्फ  विद  ट्रेंडी मेकअप एंड ड्रेसिंग स्टाइल्स" का आयोजन किया गया।

लंदन सर्टिफाइड मेकअप स्टाइलिस्ट दीप्ति गन्ना द्वारा वर्कशॉप में मेकअप के अलग अलग तरीके साझा किए, जिसमें ब्राजीलियन लुक, फ्यूजन विथ इंडियन ट्रेंड, बेसिक मेकअप एंड  ट्रेंडी मेकअप की जानकारी दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट ने आधुनिक तकनीकों द्वारा बेहतर मेकअप करना सिखाया, साथ ही बताया मेकअप के दोरान किन बातों का ध्यान रखना चहिए।

सचिव टीना सोनी के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कंज्यूमर अवेयरनेस ऑर्गेनाइजेशन प्रदेश अध्यक्ष राजश्री गांधी, वुमन चेम्बर की अध्यक्ष डॉक्टर नीता मेहता, डिपार्टमेंट प्रभारी अध्यक्ष डॉ. डॉली मोगरा, रीटा महाजन, माया कुंभट, प्रियंका चपलोत, डॉ नीता त्रिवेदी, डॉ नीतू परिहार आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन राही राजावत द्वारा किया गया और कोमल पांचाल, माया वैष्णव, हिमांशी  प्रजापत, चंद्रमुखी मीणा, राचीनी का मेकओवर किया गया। वर्कशॉप के अंत में उदयपुर विमेन  चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की अध्यक्ष डॉ. नीता मेहता ने अतिथियों का धन्यवाद दिया।