×

माउंट आबू में दो दिवसीय गुरुकुल शक्ति कार्यक्रम

इस कार्यक्रम में खेरवाड़ा और उदयपुर से लगभग 40-50 युवाओं ने भाग लिया
 

3 और 4 अगस्त को माउंट आबू में दो दिवसीय गुरुकुल शक्ति कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में खेरवाड़ा और उदयपुर से लगभग 40-50 युवाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में गुरुकुल शास्त्र, ग्रंथ, गीता की शिक्षा, संस्कृत और हमारी सभ्यता पर ध्यान दिया गया, जो की गुरुकुल में पढ़ाया जाता है।

इस ग्रुप ने 2 दिन तक वहां कि संस्कृत सभ्यता को समझा और बच्चों ने लठ-बाज़ी में अपना शक्ति प्रदर्शन का कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में गुरुकुल के मुख्य संस्थापक, स्वामी ओमानंद सरस्वती जी ने पूरा संचालन किया। वहां पर, एक दिन का हवन भी हुआ और इस तरह से उदयपुर के और खेरवाड़ा के सारे युवाओं ने गुरुकुल शक्ति को समझा। 

इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मनोज राजपुरोहित थे एवं मुख्य वक्ता उमेश नागदा थे। उदयपुर और खेरवाड़ा से मनु लाल खराड़ी, निर्भय सिंह राठौर और भरत कुमावत इन सभीं का विशेष सहयोग रहा है।