×

अंतररष्ट्रीय पतंगबाज़ अब्दुल मलिक की स्मृति में मकर सक्रांति पर उड़ेंगी विशाल पतंगे 

इन सभी पतंगों का प्रदर्शन 14 जनवरी को मकर सक्रांति के अवसर पर किया जायेगा

 

उदयपुर 13 जनवरी 2022 । शहर मे मकर सक्रांति के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज स्वर्गीय अब्दुल मालिक की स्मृति मे कोरोना मुक्त भारत 2022 की कामना और आज़ादी के 75 साल के अमृत महोत्सव के सन्देश वाली पतंगे आसमान में लहराई जाएगी। 

अंतर्राष्ट्रीय पतंगबाज सुहेल अहमद ने बताया की वह अपने घर की छत से एक विशाल पतंग  8x7 फीट  की पतंग जिस पर 75 आज़ादी का महोत्सव लिखा है। एवं 6x6 ft की दूसरी पतंग पर कोरोना गाइड लाईन की पालना, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना, मास्क पहनने, वैक्सीन लगवाए जैसे स्लोगन लिखे संदेश वाली पतंगे उड़ाएंगे। 

सुहैल ने बताया इन सभी पतंगों का प्रदर्शन 14 जनवरी को मकर सक्रांति के अवसर पर किया जायेगा