हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में हर्षोल्लास से मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस
मुख्य मानव संसाधन अधिकारी श्री मुनीष वासुदेव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
हिन्दुस्तान जिंक के प्रधान कार्यालय में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी श्री मुनीष वासुदेव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकानाएं दी।
उन्होंने कहा कि हमारे देश में विविधता हमें एकजूट करने का कारक है और ठीक उसी तरह हमें अपनी कंपनी में विविधता बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए जो हमें आत्मनिर्भरता के हमारे लक्ष्य की ओर एकजुट करेगी।
उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक मे हम सभी समुदायों को समान सुरक्षित और सस्टेनेबल वातावरण प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। हम राष्ट्र के साथ सहजीवी संबंध में विश्वास करते हैं, जहां हमें संसाधन मिलते हैं और हम राष्ट्र को पहले से बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। हमारे देश का विकास उन अनगिनत लोगों के समर्पण और पसीने पर निर्भर है जो दिन-रात मेहनत करते हैं और यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनकी भलाई सुनिश्चित करें, उन्हें ऐसा वातावरण प्रदान करें जहां वे सुरक्षित हों और खतरों के डर के बिना काम कर सकें। भविष्य में हमारा निवेश भी उतना ही महत्वपूर्ण है ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे युवाओं का जीवंत दिमाग हमारे देश की प्रगति उनकी असीम क्षमता, नवप्रवर्तन करने और दुनिया को आकार देने वाले समाधानों की कल्पना करने की उनकी क्षमता पर निर्भर करती है। उनकी रचनात्मकता को प्रज्वलित करना, उन्हें सीमाओं और रूढ़ियों से परे सोचने के लिए पे्ररित करना हमारी सामूहिे जिम्मेदारी है। इस अवसर पर हिन्दुस्तान ज़िंक के कर्मचारी, अधिकारी एवं उनके परिजन भी उपस्थित थे।