×

[PHOTOS] उदयपुर विमन चेम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज़ ने मनाया स्वाधीनता दिवस

 

उदयपुर विमन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने सिटी प्राइड पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में झंडा रोहण कर स्वाधीनता दिवस मनाया।

चेंबर अध्यक्ष डॉक्टर नीता मेहता के अनुसार पेटर्न माया कुंभट ने आजादी का महत्व समझाया, इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर ज्योत्स्ना जैन ने सभी सदस्यों को उपरणा पहना कर स्वागत किया, कार्यक्रम मे डॉ अंजू गिरी, डॉ सीमा पारिख, भावना कावड़िया आदि सदस्याएं उपस्थित थीं। सभी ने मिलकर देशभक्ति के गीत गा कर हर्ष उल्लास से पर्व मनाया।