नारायण सुथार मिस्टर फ्रेशर 2021 और मिताली जैन मिस फ्रेशर 2021 बनीं
आईएनआईएफडी में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन
Oct 1, 2021, 20:32 IST
उदयपुर। आईएनआईएफडी ने होटल रामविलास में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। फ्रेशर पार्टी की थीम ब्रॉड वे ग्लैमर थी। शाम ग्लैमर और चमक से भरी थी। छात्रों को विभिन्न पुरस्कारों और उपाधियों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नारायण सुथार मिस्टर फ्रेशर 2021 और मिताली जैन मिस फ्रेशर 2021 बनीं।
इस अवसर पर तन्वी माथुर को मोस्ट क्रिएटिव स्टूडेंट, सबा शेख को फेस ऑफ द इवनिंग, कुनिका वैष्णव को ग्लैमर ऑफ द नाइट, भूमिका पुजारी को ब्यूटी विद ब्रेन और चिराग कोठारी परफॉर्मर ऑफ इवनिंग के खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम में निदेशक अरुण मांडोत और प्राची मेहता उपस्थित थे।