{"vars":{"id": "74416:2859"}}

GITS में इनोवेशन, डिजाइन और एंटरप्रन्योरशिप का आगाज

राजस्थान से केवल गिट्स को नोडल सेंटर के रूप में चुना गया हैं।

 

उदयपुर 17 फ़रवरी 2025। गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर में अखिल भारतीय शिक्षा परिषद, नई दिल्ली एवं शिक्षा मंत्रालय के मिनिस्ट्री ऑफ़ इनोवेशन सेल के संयुक्त तत्वाधान में इनोवेशन, डिजाईन और एंटरप्रन्योशिप पर बूट केम्प-2025 एडीशन 2 फेस-2 का आयोजन किया गया।

पूरे भारत में कुल 12 काॅलेजों का चयन किया गया जिसमें राजस्थान से केवल गिट्स को नोडल सेंटर के रूप में चुना गया हैं। इस प्रोग्राम का उदघाटन सेन्ट्रल लेवल पर प्रोफेसर टी.जी. सीताराम, चेयरमेन ए.आई.सी.टी.ई. द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। यह बूटकेम्प 17 से 21 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जायेगा।

संस्थान निदेशक डाॅ. एस.एम. प्रसन्ना ने बताया कि 05 दिन तक चलने वाले इस बूट केम्प में छात्र अपने कौशल, नवाचार और ज्ञान को साझा करेंगे, जिससे न केवल उनके व्यक्तिगत विकास में सहायता मिलेगी, बल्कि गिट्स के छात्रों को भी इस अनोखे अवसर का लाभ मिलेगा। इस कार्यक्रम में डिजाइन थिंकिंग, एग्रोनाॅमिक्स, पिचिंग स्किल्स और उत्पाद डिजाइन जैसे विषयों पर सम्मानित अतिथि के रूप में दीपन साहु असिस्टेंट इनोवेशन डायरेक्टर, ए.आई.सी.टी.ई., मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. अलवर रमन, फोरमर साईटिंस्ट इसरो, श्रीमती शीनू जैन प्रोफेसर एल.एन.एम.आई.आई.टी. जयपुर (वाधवानी मास्टर ट्रेनर) एवं डाॅ. पी.के. जैन निदेशक, एम.बी.ए. गिट्स द्वारा सम्बोधित किया गया। 

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को आवश्यक कौशल और मानसिकता से अवगत कराना है, ताकि वे वर्तमान के गतिशिल व्यवसायिक परिदृश्य में सफलता प्राप्त कर एक सफल भारत का निर्माण कर सके। इस बूट कैम्प के दौरान देशभर के विभिन्न शहरों के काॅलेज छात्र, एन्टरप्रन्योर स्टार्टअप फाउण्डर्स, संकाय सदस्य एवं शिक्षक भी भाग लेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. चिंतल पटेल के अनुसार इस कार्यक्रम में देशभर के 13 राज्यों से आये 315 काॅलेज छात्रों नेे 71 प्रोजेक्टस के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों को व्यवहारिक और अनुभवात्मक शिक्षण पर आधारित एक इंटेसिव और एक्शन पैक्ड अनुभव मिलेगा।

इस अवसर पर गिट्स के वित्त नियत्रंक बी.एल. जांगिड ने कहा कि इस बूट कैम्प में प्रतिभागी अपने प्रोजेक्टस को प्रदर्शित करेंगे, और नवाचारो पर चर्चा करेंगे, जिससे विभिन्न काॅलेजों के छात्रों को एक दुसरे से सीखने का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम से छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ावा मिलेगा और वे वास्तविक दुनिया की समस्याओं के लिए नए समाधान खोजने के लिए प्रेरित होंगे। 

इस आयोजन की सफलता केवल गिट्स बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गौरव की बात होगी। यह बूट केम्प छात्रों को नई संभावनाओ से अवगत करायेगा और उनके करियर को नई दिशा देगा। इस अवसर पर सुब्रत साहु, स्टार्टअप फेलो एवं गिट्स के समस्त फेकल्टी मेम्बर्स उपस्थित रहें।