{"vars":{"id": "74416:2859"}}

गिट्स में 'हेल्थ इन हैप्पीनेस' पर प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों एवं फैकल्टी मेंबर्स में शारीरिक स्वास्थ्य और आंतरिक प्रसन्नता के बीच के गहरे संबंध को समझाना था।
 

उदयपुर 22 मई 2025। गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज़ डबोक उदयपुर के यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू सेल के तत्वावधान में ‘हेल्थ इन हैप्पीनेस’ विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों एवं फैकल्टी मेंबर्स में शारीरिक स्वास्थ्य और आंतरिक प्रसन्नता के बीच के गहरे संबंध को समझाना और उनमें जागरूकता पैदा करना था।

संस्थान  के निदेशक डॉ. एस. एम. प्रसन्ना कुमार ने बताया कि "स्वास्थ्य ही सुख का आधार है।" हम सबको अपनी दिनचर्या में योग को स्थान देना चाहिए ताकि एक संतुलित और खुशहाल जीवन जी सकें। 

गिट्स परिवार को योग एवं ध्यान के महत्व की जानकारी देने हेतु  योग गुरु बाबा राम देव के अनुयायी ,प्रतिष्ठित वक्ता , प्रशिक्षक तथा पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के चीफ सेंट्रल कोऑर्डिनेटर स्वामी परमार्थ को आमंत्रित किया गया था ।स्वामी ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर वैदिक संस्कृति, आध्यात्मिक ज्ञान और भारतीय दर्शन पर कई कार्यशालाओं में भाग लिया है और उन्होंने देश-विदेश में योग एवं भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार किया है। 

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण योग आसनों का लाइव डेमो और गाइडेंस सेशन रहा, जिसमें उपस्थित छात्रों और फैकल्टी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस सत्र ने न केवल ज्ञान प्रदान किया, बल्कि प्रतिभागियों को योग के वास्तविक लाभों का प्रत्यक्ष अनुभव भी कराया। स्वामी जी ने अपने प्रेरक वक्तव्य में कहा, “योग केवल व्यायाम नहीं, जीवन जीने की कला है।” नियमित योग से योग का अभ्यास मानसिक एकाग्रता, शारीरिक ऊर्जा, और भावनात्मक स्थिरता लाता है, जो अध्ययन और करियर दोनों के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजलि धाबाई द्वारा किया गया। 

संस्थान के वित्त नियंत्रक बी एल जागींड ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ समय समय पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उनके मानसिक-शारीरिक संतुलन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।