×

कॉमर्स कॉलेज में लेखांकन और वित्त में समसामयिक मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ़्रेन्स 13-14 सितंबर को

कॉन्फ़्रेन्स के आयोजन हेतु परिचर्चा 

 

उदयपुर 12 सितंबर 2024। मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के मास्टर इन फाइनेंस एंड कंट्रोल प्रोग्राम, लेखा एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग वाणिज्य एवं प्रबंध महाविद्यालय एवं एवं भारतीय लेखा परिषद की उदयपुर शाखा के अंतर्गत होने वाली दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी -लेखांकन और वित्त में समसामयिक मुद्दे पर का आयोजन 13 एवं 14 सितम्बर 2024 को किया जाना प्रस्तावित है।  

इसके लिए कुलपति प्रो.सुनीता मिश्रा मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय एवं भारतीय लेखांकन शाखा के उदयपुर के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर एस. एस. सारंगदेवोत कुलपति राजस्थान जनार्दन राय नागर विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय, एवं अधिष्ठाता प्रो. बी एल वर्मा के मार्गदर्शन में इस कार्यशाला के आयोजन के सम्बन्ध मे विभाग में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शूरवीर भाणावत तथा आयोजन सचिव डॉ शिल्पा वर्डिया ने सभी संकाय सदस्य डॉक्टर शिल्पा लोढ़ा, डॉ आशा शर्मा, डॉक्टर पारुल दशौरा, डा. पुष्पराज मीणा अतिथि शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों के साथ परिचर्चा का आयोजन किया।

प्रोफेसर भाणावत ने इस आयोजन के सन्दर्भ में विभिन्न पहलुओं को बताते हुए सभी विद्यार्थियों को इस कार्यशाला में भाग लेने हेतु प्रेरित किया एवं शोध पत्रों के सम्बन्ध में बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया एवं ह्म्म एवं शोध को किस प्रकार व्यवसाय एवं उद्योगों के लिए लाभप्रद बनाया जाए तो इस पर प्रकाश डाला। 

आयोजन सचिव डॉ शिल्पा वर्डिया ने इस आयोजन कि तीनो विषयवस्तु लेखांकन, वित्त तथा कराधान और अंकेक्षण से अवगत कराया। डॉ शिल्पा वर्डिया ने लेखांकन व वित्त के क्षेत्र में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रभाव व दूरगामी परिणामो पर प्रकाश डाला । परिचर्चा का अंत धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।