×

निर्जला एकादशी पर अंतराष्ट्रीय पंतगबाज़ अब्दुल कादिर करेंगे अपनी कला का प्रदर्शन 

लोगों को जागरूकता संदेश देते हुए एक डोर से 500 पंतगें उडाएगें

 

इसके अलावा स्वयं द्वारा बनाई गई दिल, बाक्स, जहाज, तितली की आकृति व 10 फीट लम्बी पंतगे आसमान में उड़ाएंगें जो कि मनोरंजन के साथ मास्क पहनने व दो गज की दुरी रखने का संदेश उदयपुर वासियों को देंगी। 

उदयपुर 20 जून 2021। लेकसिटी काईट क्लब के अंतराष्ट्रीय पंतगबाज़ अब्दुल कादिर ने बताया की हर साल की तरह इस बार भी वह अपनी टीम के साथ निर्जला एकादशी के अवसर पर विशेष पतंगो के साथ अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे । 

कादिर ने बताया की कोविड़ 19 के कारण दुनिया भर में कई लोग अपनी जान गवा चुकें है, उन्हे श्रद्धांजलि देते हुए व कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे डाक्टर्स, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी आदि की होसला अफज़ाई पतंगो के माध्यम से करेगें व साथ ही कोविड़ वेक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूकता संदेश देते हुए एक डोर से 500 पंतगें उडाएगें। 

साथ ही अब्दुल कादिर ने आमजन से अपील करते हुए कहा की पंतग उड़ाने के लिए चाईनीज़ मांझे का प्रयोग हरगिज़ ना करें। ताकि आमजन और पक्षियों को कोई नुकसान न पहुंचे। 

इसके अलावा स्वयं द्वारा बनाई गई दिल, बाक्स, जहाज, तितली की आकृति व 10 फीट लम्बी पंतगे आसमान में उड़ाएंगें जो कि मनोरंजन के साथ मास्क पहनने व दो गज की दुरी रखने का संदेश उदयपुर वासियों को देंगी।