गीतांजली में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस एवं नव आगन्तुक छात्र छात्राओं के शपथ ग्रहण समारोह
गीतांजली कालेज एण्ड स्कूल ऑफ नर्सिग, उदयपुर
गीतांजली कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिग, उदयपुर ने 12 मई 2023 को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस 2023 एवं नव आगन्तुक छात्र छात्राओं के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय डॉ. एफ.एस. मेहता, वाइस चांसलर द्वारा दीप प्रज्वल्लित कर गणेश वंदना के साथ किया। डॉ. योगेश्वर पुरी गोस्वामी, प्रिसिपल गीतांजली कॉलेज ऑफ नर्सिग, द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस अवसर पर डॉ. विजया अजमेरा, डीन, गीतांजली कॉलेज एवं स्कूल ऑफ नर्सिग द्वारा नव आगन्तुक छात्र छात्राओं को शपथ दिलाकर नर्सिंग प्रोफेशन की जिम्मेदारियों के बारे में बताया। श्री दिनेश कुमार शर्मा, प्रिसिपल, गीतांजली स्कूल ऑफ नर्सिग ने नर्सेस दिवस के महत्व के बारे में बताया।
श्री मयूर रावल, रजिस्ट्रार एवं श्री प्रतीम तम्बोली, मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा मरीजों की देखभाल में नर्सेस की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया गया।
श्री भूपेन्द्र जैन, जोइन्ट रजिस्ट्रार, डॉ. डी.सी. कुमावत, डीन, गीतांजली मेडीकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, डॉ. सुनिता दशोत्तर, मेडीकल सुपरन्टेन्डेन्ट, गीतांजली हॉस्पिटल आदि उपस्थित रहे। सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल छात्र छात्राओं व शिक्षकों को सम्मानित किया। अंततः श्री कमलेश जोशी, एकेडमीक ऑफिसर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामनाऐं की।