×

International Red Cross Day मनाया

जिला कलक्टर ने वंचित वर्ग के लिए उपयोगी सामग्री वितरण के सेवा प्रकल्प का किया शुभारंभ
 

उदयपुर 8 मई 2024 । रेड क्रॉस सोसायटी उदयपुर की ओर से अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस समारोह बुधवार को सोसायटी अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के मुख्य आतिथ्य में हिरण मगरी सेक्टर 5 स्थित रेड क्रॉस भवन में आयोजित हुआ। 

इस अवसर पर आजीवन सदस्यों ने सेवा प्रकल्प का शुभारंभ किया, जिसमे वंचित वर्ग के लिए दैनिक जीवन में काम आने वाले विभिन्न उपयोगी सामग्री का वितरण जिला कलक्टर पोसवाल व सेवानिवृत्त न्यायाधीश महेंद्र मेहता द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक आजीवन सदस्य शांतिलाल नागोरी एवं सुभाष मेहता का भी विशेष सहयोग रहा। अतिथियों का पगड़ी व उपरना से स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि पोसवाल ने शाखा के सेवा कार्यों की सराहना करते हुऐ प्राथमिक चिकित्सा में राज्यस्तर पर सदैव अग्रणी रहने पर बधाई दी एवं सिटी सेंटर के लिए स्थान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। भारतीय रैड क्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा से प्राप्त टॉपिक “मानवता को जीवित रखना“ संदर्भ पर मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त न्यायाधीश महेंद्र कुमार मेहता ने अपना उद्बोधन किया।

वंचित वर्गों के लिए बांटी उपयोगी सामग्री

इस अवसर पर वंचित वर्ग के दैनिक जीवन में उपयोग के लिए लिए स्टील के 100 किचन सेट, 200 नए वस्त्र एवं 100 पानी की बड़ी बाल्टी, नंगे पांव चलने वालों को 100 चप्पल जोडी, दैनिक जीवन उपयोग की 20 वस्तुओं वाले 100 हाइजिन यूटिलिटी किट का वितरण किया गया।

MMPS की जूनियर रेड क्रॉस टीम ने किया लाइव प्राथमिक चिकित्सा प्रदर्शन

इस अवसर पर साधारण सभा की बैठक में सोसायटी चेयरमैन गजेंद्र भंसाली ने सोसाइटी की प्रारंभिक दौर से अभी तक की जानकारी सदन से साझा की। विशेष प्रस्तुति में महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल की जूनियर रेड क्रॉस टीम द्वारा लाइव प्राथमिक चिकित्सा प्रदर्शन किया गया जिसको सभी ने सराहा। सम्मान की कड़ी में सोसायटी प्रेसिडेंट एवं डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर अरविंद पोसवाल के दिशा निर्देशन में सफल निर्विध्न लोकसभा चुनाव संपन्न कराने पर अभिनंदन पत्र का वाचन मानद सचिव सुनील गांग ने किया। गांग ने रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा गत वित्तीय वर्ष में किए गए सभी कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।

“डोंट हांक“ स्टीकर का किया विमोचन, 11 नवीन आजीवन सदस्यों को सौंपे पहचान पत्र

इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सड़क सुरक्षा पर “डोंट हांक“ स्टीकर का विमोचन किया गया एवं 11 नवीन आजीवन सदस्य विमल चंद कटारिया, श्रीमती स्नेहलता गांग, श्रीमती कविता सुराणा, के.के.गुप्ता, प्रदीप कुमार चौबीसा, सुरेश चंद्र सियाल, भुपाल सिंह दलाल, राजेंद्र बया, अशोक कुमार जैन एवं शशिपाल जैन को शपथ दिलाई और जिला कलेक्टर पोसवाल ने उन्हें पहचान पत्र प्रदान किए। उपाध्यक्ष नक्षत्र तलेसरा ने “कीप ह्यूमैनिटी अलाइव“ पर अपने विचार व्यक्त किए। सोसायटी के डॉ. रणवीर चंद मेहता व राकेश बापना ने भी विचार रखे। अंत में मानद सचिव सुनील गांग द्वारा धन्यवाद की रस्म के बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।