शहर में झूलेलाल एकता वाहन रैली 7 अप्रैल को
उदयपुर 6 अप्रैल 2024। हिरणमगरी सिन्धी युवा संगठन की चेटीचंड महोत्सव के पूर्व एकता संदेश वाहन रैली 7 अप्रैल शहर के हिरणमगरी सेक्टर 4 से रवाना होकर टेकरी रोड से (कुम्हारो का भट्टा), दुर्गानर्सरी ,शक्तिनगर (सिंधी पंचायत भवन), भूपालपूरा, देहलीगेट, बापू बाजार होते हुए सुरजपोल,, कमलावाडी (सिंधी पंचायत भवन ), कैलाश कोलोनी से उदियापोल प्रमुख मार्ग होते हुए जवाहरनगर सिंधुधाम,सेक्टर 11 से 13, सी.ए. सर्कल होते हुए सेक्टर 14 से सेक्टर 9 सुखधाम भवन पर समाप्त होगी
युवा संगठन के प्रमुख राहुल निचलानी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सगंठन द्वारा के विशाल वाहन रैली की तैयारी के लिए बैठक रखी गई।
राहुल निचलानी ने बताया कि सिंधी समाज उदयपुर द्वारा विशाल दो पहिया वाहन रैली का आयोजन किया गया है जिसमें सभी सफेद पोशाक में वाहन रैली में शामिल होंगे, यह वाहन रैली शहर के प्रमुख सिन्धी कोलोनियों में जायेगी।