आडवाणी को भारत रत्न देने के ऐलान से सिंधी समाज में हर्ष
भव्य आतिशबाजी व मिठाइयां बाटकर खुशियां से एक दूसरे को बधाइयां दी गई
उदयपुर,5 फरवरी। भाजपा पुरुषार्थी प्रकोष्ठ के हरीश चावला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन के अगुवा रहे लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का एलान किया है। जिसकी खुशी में पुरुषार्थी प्रकोष्ठ व सिंधी समाज द्वारा रविवार को शक्ति नगर स्थित सनातन मंदिर के बाहर भव्य आतिशबाजी व मिठाइयां बाटकर खुशियां से एक दूसरे को बधाइयां दी गई।
कार्यक्रम में श्री झूलेलाल सेवा समिति के प्रताप रॉय चुघ, बिलोचिस्तान पंचायत के नानकराम कस्तूरी ,विजय आहुजा ,गुरमुख कस्तूरी, सुखराम बालचंदानी,अशोक मंदवानी, मुकेश खिलवानी ,कपिल नाचनी,अशोक गेरा, रमेश दतवानी, कमलेश राजानी, कैलाश नेबनानी, सोनू तलरेजा, गोपाल वलवानी, चन्द्रप्रकाश मंगवानी, मनोहर मुखिया व महिला संगठन आदि उपस्थित थे।