{"vars":{"id": "74416:2859"}}

प्रजापत समाज की कुलदेवी श्रीयादे जयंती पर निकली कलश यात्रा 

प्रजापत समाज के सामूहिक विवाह की घोषणा 

 

उदयपुर 31 जनवरी 2025  प्रजापत समाज की कुलदेवी मां श्रीयादे जयंती उदयपुर सहित आसपास के इलाकों में धूमधाम के साथ मनाई गई। शुक्रवार को जयंती पर कई धार्मिक आयोजन हुए। कैलाशपुरी स्थित मां श्रीयादे मंदिर में मेवाड़ा प्रजापत समाज के सैकड़ो लोग एकत्रित हुए। 

सुबह 9 बजे इंद्र सरोवर से धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इसमें समाज के युवा और महिलाएं भक्ति गीतों पर जमकर थिरके. कलश यात्रा मुख्य मार्ग से होती हुई मंदिर पर पहुंची जहां महा आरती के साथ विभिन्न अनुष्ठान हुए। समारोह को संबोधित करते हुए समाज के मौतबीरों ने समाज में एकजुटता बनाए रखने के साथ सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार करने का आव्हान किया। 

मेवाड़ा प्रजापत समाज के अध्यक्ष प्रकाश प्रजापत में बताया कि इस मौके पर 20 फरवरी को समाज का सामूहिक आयोजन करने की घोषणा समाज के पंच, पंचों और मोतबीर लोगों की मौजूदगी में की गई। प्रजापत ने बताया कि समाज का सामूहिक विवाह 20 फरवरी को बदला ग्राउंड में आयोजित होगा। 

दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 19 फरवरी शाम भजन संध्या के साथ होगी सामूहिक विवाह को लेकर 39 जोड़ो का पंजीयन हो चुका है। इस दौरान प्रजापत सेवा संस्थान के संरक्षक बंशी लाल कुम्हार, सचिव कैलाश प्रजापत, राजेश प्रजापत, माँगी लाल, रामलाल प्रजापत, रघुनाथ, बाबूलाल सहित कई मौजद रहे।