×

भारतीय लोक कला मण्डल में कवि सम्मेलन 25 जनवरी को

दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा

 

उदयपुर 20 जनवरी 2024 । शहर के भारतीय लोक कला मण्डल में गणतंत्र दिसव की पूर्व संध्या के अवसर पर दिनांक 25 जनवरी 2024 को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर एवं नवकृति संस्था उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय लोक कला मण्डल में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में शहर के नामचीन कवि, कविता पाठ करेंगे।

उन्होंने बताया कि  इस कवि सम्मेलन में पी.एल. बामनिया, पंडित नरोत्तम व्यास, डॉ. इस्हाक फुर्कत, जगदीश तिवारी, रामदयाल मेहर, सागरमल सर्राफ, अमृता बोकड़िया, इकबाल हुसैन इकबाल, जगवीर सिंह कानावत, असद खान एवं मनीष सेवक मुख्य कवि होगें जो कार्यक्रम में कविता पाठ करेंगे।

डॉ.लईक हुसैन ने बताया कि कवि सम्मेलन दिनांक 25 जनवरी 2024 को सायं 6ः30 बजे भारतीय लोक कला मण्डल के ग्रामीण संचार हॉल में आयोजित किया जाएगा जिसमें दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।