×

महाराणा प्रताप जयंती पर्व पर कवि सम्मलेन

शब्दांजलि विराट कवि सम्मेलन का आयोजन शनिवार को आरएनटी के सभागार में हुआ

 

उदयपुर 8 जून 2024 । महाराणा प्रताप जयंती के पावन पर्व पर संस्कृति क्रियेशन एवं ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान के साझे में शब्दांजलि विराट कवि सम्मेलन का आयोजन शनिवार को आरएनटी के सभागार में हुआ। 

इस मोके पर वीररस, शृंगार और हास्य रस की कविता सुनाकर खूब तालिया बटोरी। कवि सम्मेलन की शुरुआत भावना लोहार ने माँ शारदा के सामने शब्द पुष्प अर्पित कर किया। 

इसके बाद नरेंद्र रावल ने महाराणा प्रताप पर गीत प्रस्तुत कर कवि सम्मेलन को ऊँचाइयाँ दी। साथ ही कोटा के आदित्य जैन ने भी महाराणा प्रताप और राजस्थानी गौरव पर आधारित कविता प्रस्तुत कर खूब वाह वाही लूटी। इस दौरान मावली के मनोज गुर्जर और भीलवाड़ा के दीपक पारिक ने अपनी हास्य कविताओं से सभागार को ठहाकों से गुंजायमान कर दिया। 

कवि सम्मेलन का संचालन राष्ट्रीय कवि सिद्धार्थ देवल ने किया। देवल ने अपनी वीर रस की कविताओं से श्रोताओं को देर तक बैठे रहने पर मजबूर कर दिया।  ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान के राहुल मेघवाल ने बताया कि महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों और उनके पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।