खटीक समाज का सामूहिक विवाह समारोह 14 को
21 जोड़ों के लग्न पत्रिका लिखी
उदयपुर 2 फरवरी 2024 । खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच की ओर से खटीक समाज का पहला नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह 14 फरवरी बसंत पंचमी पर आयोजित होगा।
अध्यक्ष शंकरलाल चौहान व प्रचार संयोजक आकाश बागड़ी ने बताया कि सामूहिक विवाह को लेकर गुरुवार को हाथीपोल स्थित ठाकुरजी मंदिर प्रांगण में समाज के 21 जोड़ों के लग्न पत्रिका लिखी गई। जिसमें समाज के प्रत्येक जोड़ों के परिजन एवं समिति के कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति रही। वहीं सभी जोड़ों के नम्बर व आवश्यक निर्देशन एवं जानकारी प्रदान की।
युवा आध्यक्ष मनोज बागड़ी ने बताया कि सामूहिक विवाह को लेकर बसंत पंचमी 14 फरवरी बुधवार को प्रात: 9 बजे ठाकुरजी मंदिर हाथीपोल से हाथी-घोड़े, नासिक ढोल व बैण्ड की स्वर लहरियों की मधूर धुन के साथ बारात निकाली जाएगी जो विभिन्न मार्ग से होते हुए टॉउन हॉल स्थित नगर निगम प्रांगण में पहुंचेगी। उसके बाद वहां सभी दूल्हों की सामूहिक वरमाला होगी। उसके बाद सभी जोड़ों को हिन्दू रीतिरिवाज से फेरे लेकर जन्म जन्मान्तर साथ रहने का वचन लेंगे। उसके बाद समाज को सामूहिक स्वामीवासल्य का आयोजन होगा।
आकाश बागड़ी ने बताया कि सामूकिह आयोजन को लेकर गुरुवार को लग्न पत्रिका का विमोचन भी किया गया एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों की टीमों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए जो अपने कार्य को मूर्त रूप देने में जुट गए। सामूहिक विवाह समारोह में उदयपुर, गुजरात, राजसमंद, फतहनगर, डबोक, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, गोगुन्दा सहित संभाग भर से जोड़ों ने रजिस्टे्रशन करवाया है।
इस अवसर पर समाज के शंकर चौहान, मनोज बागड़ी, आकाश बागड़ी, सी. पी. चौहान, अरुण निमावत, राजेश बागड़ी, जगदीश तुसावड़ा, रमेश बंशीलाल, देवीलाल बंसीलाल, गोवर्धन पहाडिय़ा, पुरण चौहान, रतन खींची, हजारी लाल तुसावड़ा, रतन चौहान, दिनेश खींची, पंकज डीडवानियां, बबलु तंवर, सुशील खींची, जय निमावत, लक्ष्मण खींची, बिजू चौहान, हरिश चौहान, दुर्गाशंकर बोलीवा, राजाराम चौहान, बालूराम दायमा, राजु गोर्वधन विलास, नरेश दाहिमा, कुलदिप दायमा, किशन चौहान, करण दायमा, संदीप तंवर, मोहन डिडवानियां आदि मौजूद रहे।