×

खाटू श्याम बाबा पर बना भजन हुआ रिलीज

विधायक प्रीति शक्तावत ने किया पोस्टर लॉन्च

 

उदयपुर। श्री कृष्ण से वरदान प्राप्त कर कलयुग में खाटू श्याम के नाम से देश-दुनिया मे पूजे जाने वाले खाटू श्याम के प्रति भक्तों में अनूठी आस्था है। उदयपुर के भक्तों ने खाटू श्याम के प्रति अपनी आस्था को एक भजन के माध्यम से प्रस्तुत किया है। यह भजन बाबा खाटू के दरबार के साथ ही उदयपुर में शूट किया गया है। 

शुक्रवार को खाटू श्याम भजन से जुड़े कलाकारों और टीम की मौजूदगी में वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत ने इसका पोस्टर लॉन्च किया। इसके साथ ही इसको यूट्यूब पर भी रिलीज कर दिया गया है। 

पोस्टर विमोचन के दौरान वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र शक्तावत ने दिग्गज प्रोडक्शन के निर्देशक अभिषेक जोशी, गायिका नितिका माहेश्वरी, म्यूजिक कंपोजर सोनी टीवी के एक्स फेक्टर फेम शाहनवाज खान, डायरेक्टर गौरव प्रभाकर माली, मोनू माहेश्वरी और रौनक माहेश्वरी को बधाई देते हुए कहा कि उदयपुर में रहकर खाटू श्याम का भजन बनाना भी एक उपलब्धि से कम नहीं है। जिस खूबसूरती के साथ इस भजन को प्रस्तुत किया गया है वह निश्चित ही लोगों को पसंद आएगा।

दिग्गज प्रोडक्शन्स के निदेशक अभिषेक जोशी ने बताया कि करीब एक माह पहले भजन की रिकॉर्डिंग शुरू की गई जिसे खाटू श्याम के मंदिर के साथ उदयपुर में गणगौर घाट पर शूट किया गया है। इस भजन को आभा मेहता ने लिखा है और नितिका माहेश्वरी ने गाया है। 

उन्होंने बताया कि 1 मई को ग्यारस के शुभ मुहूर्त में इसका ट्रीजर लॉन्च किया गया था। इसका म्यूजिक भी यूथ को ध्यान में रखते हुए बनाया है इसलिए ये भजन श्याम भक्तों के साथ यूथ को भी पसंद आएगा। 

गायिका नितिका माहेश्वरी ने कहा कि यह उनका पहला भजन प्रोजेक्ट है अगर जनता उन्हें पसंद करेंगी तो आगे भी इसी तरह भक्ति सांग बनाती रहेगी।