×

उदयपुर में आयोजित होगा किन्नरों का विशाल सम्मलेन 

गादीपति कालीबाई के निधन के बाद शहर में पायल बाई और भवरी बाई द्वारा संभाला जाएगा कार्य
 

उदयपुर की गादीपति कालीबाई के निधन के बाद लेकसिटी में किन्नर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में राजस्थान सहित भारत के अलग-अलग राज्यों से कई किन्नरों ने भाग लिया । 

अखिल भारतीय राजस्थान किन्नर अध्यक्ष सरोज बाई ने बताया की उदयपुर की गादीपति काली बाई की दो शिष्य है। उनके निधन के बाद उदयपुर शहर में पायल बाई और भवरी बाई दोनों शिष्यों की ओर से कार्य संभाला जाएगा साथ ही मैं भी उदयपुर शहर आती-जाती रहूंगी। जिससे दोनों के बीच कभी भी मतभेद नहीं होगा।  

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में उदयपुर शहर ने इससे भी बड़ा आयोजन किया जाएगा जिसमें पूरे भारत से किन्नरों को बुलाकर विशाल सम्मेलन किया जाएगा और उदयपुर शहर की शोभा बढ़ाई जाएगी।

शनिवार को जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने सम्मेलन में भाग लेकर किन्नरों को होने वाली समस्या के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम में पहुंचे जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने भी आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से थर्ड जेंडर को मिलने वाले योजनाओं का पूरा लाभ दिया जाएगा।