{"vars":{"id": "74416:2859"}}

निर्जला एकादशी पर फतेहसागर झील किनारे होगी भव्य पतंगबाजी

‘ऑपरेशन सिंदूर’, ‘जय हिंद’ थीम पर आधारित होगी पतंगे 

 

उदयपुर 5 जून 2025। लेकसिटी काईट कल्चर टीम के अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज अब्दुल कादिर ने बताया कि निर्जला एकादशी के अवसर पर 6 जून, शुक्रवार को शाम 5 बजे से राजीव गांधी पार्क के सामने फतहसागर झील के सूखे पेटे में भव्य पतंगबाजी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

अब्दुल कादिर ने बताया कि इस विशेष आयोजन में वह अपनी टीम के साथ अद्भुत और रचनात्मक पतंगों का प्रदर्शन करेंगे। इनमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’, ‘जय हिंद’ थीम पर आधारित पतंगों के साथ 500 ट्रेन वाली पतंगें, 100 लाल रंग की पतंगें, दिल के आकार की ‘आई लव उदयपुर’ पतंगें, कोबरा, पैराशूट, लिफ्टर, ऑक्टोपस, टाइगर, बॉक्सनुमा और गोल चकरी पतंगें प्रमुख आकर्षण रहेंगी।

इस आयोजन में अब्दुल कादिर के साथ उनकी टीम के सदस्य शाहबाज, जुनेद, प्रवीण कुमार, मकबूल, जमील और सलीम भाई भी पतंगबाजी की कला का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य पतंगबाजी संस्कृति को बढ़ावा देना और युवाओं को रचनात्मकता से जोड़ना है।

यह आयोजन आमजन के लिए खुला रहेगा और दर्शक न केवल पतंगों की विविधता का आनंद ले सकेंगे, बल्कि टीम की अद्भुत कौशल और नियंत्रण क्षमता को भी देख सकेंगे।