×

तीन दिवसीय कुंभलगढ़ फेस्टिवल का 1 दिसंबर से होगा आगाज

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन, बड़ी संख्या में जुटेंगे देशी-विदेशी पर्यटक
 

राजसमंद 30 नवंबर। पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा कुंभलगढ़ फेस्टिवल का आयोजन 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक होगा जिसमें बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक जुटेंगे। पर्यटन विभाग द्वारा आयोजन को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। पर्यटन विभाग आयुक्त विजय पाल सिंह एवं जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने आमजन को फेस्टिवल में आमंत्रित किया है।

पर्यटन उप निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि रविवार 1 दिसंबर को सुबह 11 बजे हल्लापोल से लेकर कुंभलगढ़ किले तक शोभायात्रा निकलेगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लाखेला तालाब पर फूड कोर्ट लगेगा जहां पर्यटक राजस्थानी खान पान का लुत्फ ले सकेंगे। शाम 7 बजे रत्ना दत्त कथक, ओडिसी और भरतनाट्यम की प्रस्तुति देंगी। 

2 दिसंबर, सोमवार को शाम 7 बजे कैलाश चंद्र मोठीया और ग्रुप वायलिन की प्रस्तुति देंगे, सवाई भाट एवं ग्रुप सूफी गायन की प्रस्तुति देंगे। 3 दिसंबर, मंगलवार को बरखा जोशी एवं ग्रुप कत्थक सहित अन्य लोक गायन की प्रस्तुति देंगी। मोहित गंगवानी और ग्रुप तबला वादन की प्रस्तुति देंगे। 

तीनों ही दिन 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक सुबह 11 बजे से 3 बजे तक पगड़ी बांधो प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता सहित लोक नृत्य, लोक गायन आदि का आयोजन होगा। इसके अलावा अन्य कई गतिविधियां आयोजित होंगी जो पर्यटकों को रोमांचित करेंगी। 3 दिसंबर रात्रि को समापन होगा।  

कुंभलगढ़ फेस्टिवल में पर्यटक न सिर्फ मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास से परिचित होंगे, बल्कि राजस्थानी संस्कृति, गायन, कलाओं आदि से भी रूबरू हो सकेंगे।