×

Udaipur में लघु उद्योग भारती का प्रदेश उद्यमी सम्मेलन 27 से

स्वयंसिद्धा मेले के पोस्टर का उदयपुर में विमोचन

 

उदयपुर 24 सितंबर 2024। लेकसिटी में लघु उद्योग भारती के तत्वावधान में 27 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले स्वयंसिद्धा मेले के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को किया गया।

पोस्टर का विमोचन लघु उद्योग भारती की अध्यक्ष सीमा पारीक, सचिव रेखा जैन और सोशल मीडिया एंन्फ्लूएंजर संदीप राठौड़ ने किया। इस दौरान अध्यक्ष पारीक ने बताया कि प्रतिवर्ष लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा स्वयंसिद्धा मेला आयोजित किया जाता है इस मेले का प्रयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना तथा उनमे आत्मविश्वास को बढ़ाना है।

यह रहेगा कार्यक्रम 

सचिव रेखा जैन ने बताया कि स्वयंसिद्धा मेला शहर के न्यू भूपालपुरा स्थित ओरबिट रिसोर्ट में आयोजित किया जाएगा। इसमें जयपुर, कोटा, ब्यावर, किशनगढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ (थेवा) आदि से संबंधित विविध वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी। मेले में ख़रीदारी के साथ खाने पीने का आनंद भी लिया जा सकता है। 

मेले में 27 सितंबर को महिलाओं का उद्यम रजिस्ट्रेशन, 28 को महिला समूहों का सम्मान व लाइव म्यूजिक, 29 सितंबर को बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता एवं महिलाओं की हाउजी प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम रखे गए हैं।