{"vars":{"id": "74416:2859"}}

लेकसिटी प्रेस क्लब 'संकल्प' में पत्रकारों ने किया पौधारोपण 

लिया संरक्षण का संकल्प

 

उदयपुर 19 जुलाई 2025 । 'प्लांट विद प्राइड' अभियान के अंतर्गत चेटक स्थित लेकसिटी प्रेस क्लब भवन में शहर के पत्रकारों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्लब से जुड़े पत्रकारों को पौधों का वितरण किया गया और उन्हें नियमित रूप से सींचने व संरक्षित करने की जिम्मेदारी भी दी गई।

इस कार्यक्रम में *प्लांट प्राइड* के संस्थापक गगन शर्मा की मौजूदगी रही, जिन्होंने अभियान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। आयोजन में लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुलदीप सिंह गहलोत, अरावली हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. आनंद गुप्ता, क्लब के महामंत्री सुनील शर्मा, संस्थापक सदस्य ऋतुराज, वरिष्ठ सदस्य राजेन्द्र हिलोरिया, भूपेंद्र चौबीसा, रवि शर्मा, भगवान प्रजापत, पूर्व अध्यक्ष अख्तर खान और कपिल श्रीमाली समेत कई पत्रकारों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन जयश्री नागदा ने किया। अंत में सभी को पौधों की देखभाल और नियमित निगरानी करने की अपील की गई ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस पहल हो सके। लेकसिटी प्रेस क्लब ने इस पहल को #PlantWithPride नाम दिया है, जो पर्यावरण जागरूकता को लेकर एक सार्थक संदेश देता है।