GITS में "वाइब्रेंस 2025" का शुभारंभ

विभिन्न प्रकार के खेलों की प्रतियोगिताएँ आयोजित

 
GITS

उदयपुर 19 मार्च 2025। गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज़ में चार दिवसीय वार्षिक महोत्सव "वाइब्रेंस 2025" का शुभारंभ भव्य समारोह के साथ हुआ। यह महोत्सव 19 मार्च से 22 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें विद्यार्थियों के लिए इंटर और इंट्रा स्तर पर विभिन्न प्रकार के खेलों की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। 

संस्थान के निदेशक डॉ एस एम प्रसन्ना ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, "वाइब्रेंस 2025 न केवल एक उत्सव है, बल्कि यह हमारे छात्रों को सीखने, प्रतिस्पर्धा करने और आनंद लेने का अवसर भी प्रदान करता है। आज के समय में तकनिकी ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान आवश्यक हो गया है इसलिए हम चाहते हैं कि हमारे छात्र तकनिकी  शिक्षा के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी निपुण बनें।" इस उत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करना, उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना तथा शिक्षा के साथ मनोरंजन को जोड़ना है। 

चार दिन तक चलने वाले इस प्रोग्राम में तीन दिनों में विभिन्न खेलों जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, शतरंज और एथलेटिक्स जैसे खेलों, शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। साथ ही एन पी टी इ एल प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले, सेमस्टर में में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले, भारत व राज्य सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न हेकथानो में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तथा अन्य शैक्षणिक उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। 

कार्यक्रम के संयोजक डॉ  पारस कोठारी के अनुसार तीन दिवसीय महोत्सव का समापन सांस्कृतिक संध्या के साथ होगा, जिसमें नृत्य, संगीत, नाटक और फैशन शो जैसे रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन छात्रों के लिए मनोरंजन और आनंद से भरपूर होगा, जहां वे अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे और पूरे महोत्सव की खुशियों को साझा करेंगे।

इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी एल जागींड ने कहा कि छात्रों की मेहनत और समर्पण को प्रोत्साहित करने के लिए यह पहल की गई है, जिससे वे भविष्य में भी अपने अकादमिक लक्ष्यों और जीवन में आने वाले व्यावहारिक ज्ञान की प्राप्ति के लिए प्रेरित हों सके।