एसआर रंगनाथन के जन्मदिन के मौके पर आज लाइब्रेरियन दिवस मनाया

एसआर रंगनाथन पुस्तकालयाध्यक्षों के जनक माने जाते हैं

 
S R Rangnathan

उदयपुर 12 अगस्त 2023। एसआर रंगनाथन के जन्मदिन के मौके पर आज लाइब्रेरियन दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज उदयपुर में विश्वविद्यालय के पूर्व और वर्तमान लाइब्रेरियन द्वारा इस दिवस को मनाया गया। 

एसआर रंगनाथन पुस्तकालयाध्यक्षों के जनक माने जाते हैं। ऐसे में आज का दिन सभी लाइब्रेरियन पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं। उदयपुर में भी पुस्तकालयाध्यक्षों ने एसआर रंगनाथन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके किए गए कार्यों को याद किया। 

आपको बता दें कि एसआर रंगनाथन वह व्यक्ति हैं जिन्होंने लाइब्रेरी को कला संकाय से हटाकर विज्ञान संकाय में शामिल कराया था। इस मौके पर उमेश अग्रवाल, गणेश लाल श्रीमाली सहित कई लाइब्रेरियन मौजूद रहे।