×

लोक कला मण्डल में नाटक क्रौंचवध पर परिचर्चा एवं कहानी पाठ 28 जुलाई को

कार्यक्रम दिनांक 28 जुलाई 2024 को भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के ग्रामीण संचार हॉल में सांय 04 बजे से प्रारम्भ होगा जिसमें कला एवं साहित्य प्रेमी सादर आमंत्रित हैं
 

उदयपुर 27 जुलाई: भारतीय लोक कला मण्डल में प्रसिद्ध कवि विजेंद्र के काव्य नाटक क्रौंचवध पर परिचर्चा एवं कहानी पाठ का आयोजन 28 जुलाई को होगा।

भारतीय लोक कला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मंडल में दी परफॉर्मर्स कल्चरल सोसायटी के सहयोग से हिन्दी के प्रसिद्ध कवि विजेंद्र के क्रौंचवध काव्य-नाटक को प्रस्तुत करने हेतु तैयारी की जा रही है। उक्त नाटक पर विगत 3 महीने से 20 युवा कलाकारों की टीम प्रैक्टिस कर रही है।

200 पेज की कविताओं के संकलन पर शोध के द्वारा नाटक को तैयार किया जा रहा है। नाटक को नाट्य निर्देशक एवं कलाकारों द्वारा बहुत ही गंभीरता से तैयार किया जा रहा है और इसी क्रम में नाटक के साहित्य एवं कविताओं को बारीकी से मंच पर मंचित करने से पूर्व उसके और सशक्त तरीके से समझने के उद्देश्य से परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शहर के प्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवि काव्य नाटक ‘क्रोंच वध’’ का अध्ययन कर रहे हैं और आज आयोजित होने वाली परिचर्चा में अपना-अपना मत एवं तर्क देंगे, ताकि इतने बड़े नाटक को कम समय में अधिक जानकारी के साथ मंच पर प्रस्तुत किया जा सके। क्रोंच वध नाटक रामायण केे रचयिता मर्हिषी वाल्मिकी जी पर आधारित है।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रगतिशील लेखक संघ उदयपुर की ओर से कहानी पाठ का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें उर्दू के विश्व प्रसिद्ध कहानीकार एवं उपन्यासकार प्रोफ़ेसर ग़ज़नफर साहब;अलीगढ़, पद्मश्री सी.पी. देवल, अजमेर, कहानी पाठ करेंगे तथा तीन अन्य कहानियों का पाठ स्थानीय कहानीकारों द्वारा भी किया जाएगा।

कार्यक्रम दिनांक 28 जुलाई 2024 को भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के ग्रामीण संचार हॉल में सांय 04 बजे से प्रारम्भ होगा जिसमें कला एवं साहित्य प्रेमी सादर आमंत्रित हैं।