×

श्री एकलिंगजी में महाशिवरात्रि का महोत्सव 8 मार्च को 

महाशिवरात्रि की विशेष पूजा रात्रि 10.00 बजे से आरम्भ होगी जो चार प्रहर तक निरन्तर चलती रहेगी
 

उदयपुर, 6 मार्च 2024 । श्री एकलिंगजी ट्रस्ट द्वारा बताया कि फाल्गुन कृष्ण त्रयोदशी तदनुसार 8 मार्च 2024 शुक्रवार को कैलाशपुरी स्थित मंदिर श्री एकलिंगजी में महाशिवरात्रि का महोत्सव रात्रि 10.00 बजे से मनाया जाएगा।

महाशिवरात्रि की विशेष पूजा रात्रि 10.00 बजे से आरम्भ होगी जो चार प्रहर तक निरन्तर चलती रहेगी। और दूसरे दिन शनिवार दिनांक 9 मार्च 2024 प्रातः 11.30 से 12.00 बजे के बीच पूर्ण होगी। चारों प्रहर की पूजा में विशेष शृंगार, किया जाएगा। विशेष पंचामृत भी धारण होगा। 

पंचामृत:

महाशिवरात्रि पर चारों प्रहर की पूजा में प्रत्येक प्रहर में 13 रूद्रीपाठ होते हैं। प्रत्येक प्रहर में सवा नौ किलो प्रत्येक दूध, दही, घी, शहद एवं शक्कर का पंचामृत श्री एकलिंगनाथ को धारण होता है। इस प्रकार कुल 46 किलो की मात्रा में पंचामृत की सामग्री एक प्रहर में चढ़ाई जाएगी एवं 52 रूद्राभिषेक किये जाएगें।

महाशिवरात्रि की सेवा में चारों प्रहर पैलेस बैण्ड निरन्तर बजते रहेंगे। महाशिवरात्रि पर चारों प्रहर की पूजा में दर्शन शुक्रवार दिनांक 8 मार्च 2024 रात्रि 10.00 बजे से दूसरे दिन दिनांक 9 मार्च 2024 शनिवार अपरान्ह तक निरन्तर खुले रहेंगे, क्योंकि महाशिवरात्रि की पूजा निरन्तर चलती रहती है। दर्शनार्थी शनिवार सुबह 11.30 बजे तक महाशिवरात्रि के दर्शन लाभ ले सकेंगे, इसके बाद नियमित त्रिकाल पूजा आरम्भ होगी जिसके चलते सामान्य दर्शन पुनः शनिवार दिनांक 9 मार्च 2024 रात्रि 8 बजे तक लगातार खुले रहेंगें।

अपील:- ट्रस्ट की ओर से सभी श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि वे 8.मार्च 2024 शुक्रवार को प्रातः की बजाय रात्रि 10.00 बजे से 9 मार्च 2024 शनिवार दोपहर तक शिवरात्रि के दर्शनों का लाभ लेवें।