मेजर मुस्तफा के जन्मोत्सव पर रक्तदान शिविर 14 मई को
उदयपुरवासियों से देशभक्ति की भावना के साथ विशेष अपील
May 13, 2025, 18:00 IST
उदयपुर 13 मई 2025। उदयपुर के वीर शहीद शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर मुस्तफा के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर "शहीदों के नाम रक्तदान" शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
रक्तदान शिविर का आयोजन आने वाले कल 14 मई प्रातः 8:00 बजे चेटक सर्कल से सहेली मार्ग के बीच स्थित एनसीसी ऑफिस में किया जा रहा है।
इस शिविर में उदयपुर के सभी रक्तदान से जुड़े संगठनों को सादर आमंत्रित कर पुण्य कार्य में सहभागी बनने और इस मुहिम को सफल बनाने की अपील की गई गई।