{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मंशापूर्ण महादेव व्रत का उद्यापन किया गया 

दिन भर प्रसाद बाँटने का क्रम चलता रहा। 

 

उदयपुर 5 नवंबर 2024। जिले भर में सोमवार को मंशापूर्ण महादेव व्रत का उद्यापन परंपरागत तरीक़े से पूर्ण विधि विधान के साथ किया गया। इसको लेकर शिवालयों ख़ासी भीड़ उमड़ी. चार माह तक प्रत्येक सोमवार को महादेव की पूजा के बाद व्रत का उद्यापन किया गया। 

सोमवार को महिलाएं सवा चार सेर आटा, सवा चार सेर घी, सवा चार सेर गुड़ का चूरमा बनाया और उसका प्रसाद महादेव को चढ़ाया। महादेवजी की पूजा कर कथा का श्रवण की और इसके बाद चूरमे के चार समान भाग करके एक भाग गाय को, एक ब्राह्यण को, एक भाग साधु और एक भाग स्वयं के लिए रखा। 

शहर के अस्थल मंदिर, भूपालवाडी, रावजी का हाटा, हिरण मंगरी, भुवाना सहित जगह जगह धार्मिक अनुष्ठानों का दौर दिनभर चला. वही दिन भर प्रसाद बाँटने का क्रम चलता रहा।