{"vars":{"id": "74416:2859"}}

GITS में मंथन 2025: प्रबंधन प्रतिभा और नवाचार का भव्य उत्सव संपन्न

120 से अधिक छात्रों ने भाग लिया
 

उदयपुर 12 मई 2025। गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज़, उदयपुर के एम बी ए  विभाग के तत्वाधान में अंतर-महाविद्यालयीय प्रबंधन उत्सव "मंथन 2025" सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन उदयपुर के प्रमुख संस्थानों फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ (एफएमएस), मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (एमएलएसयू), मीरा गर्ल्स कॉलेज 120 से अधिक छात्रों ने भाग लिया ।

एम  बी ए  निदेशक डॉ  पी के जैन ने बताया कि इस उत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व, नवाचार, रचनात्मकता और टीम भावना जैसे महत्वपूर्ण प्रबंधन गुणों का विकास करना था । विविध प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को वास्तविक व्यावसायिक चुनौतियों का अनुभव कराया गया, जिससे उनके प्रबंधन कौशल को नया आयाम मिला।

संस्थान के निदेशक डॉ एस एम् प्रसन्ना  ने कहा कि "मंथन 2025" केवल एक शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुभवात्मक अधिगम, नवाचार और नेतृत्व के समावेशी विकास का उत्सव रहा।  

एम बी ए विभागाध्यक्ष डॉ हर्षिता श्रीमाली के अनुसार काल्पनिक ब्रांड के लिए विपणन रणनीति,स्पोर्ट्स मीट्स मैनेजमेंट",ब्लाइंडफोल्ड चैलेंज",नेतृत्व एवं विश्वास पर आधारित विभिन्न खेलो  का आयोजन किया गया। जिसमे  एफएमएस के अक्षत एवं टीम, मीरा गर्ल्स कॉलेज की किरण व उनकी टीम, एफएमएस के पवित्रा और तनिष्का और जिनिशा प्रथम स्थान पर रहे। 

इस अवसर पर वित्त नियंत्रक  बी एल जागीड ने कहा कि गीतांजलि संस्थान ने यह सिद्ध कर दिया कि वह केवल शैक्षणिक शिक्षा ही नहीं, बल्कि व्यावसायिक दक्षता, नेतृत्व विकास और समग्र व्यक्तित्व निर्माण के लिए भी प्रतिबद्ध है।