मस्तान बाबा का 27 वा उर्स मुबारक सम्पन्न 

कुल की रस्म से हुआ उर्स का समापन

 
mastan baba urs

उदयपुर 3 सितंबर 2024। उदयपुर में मस्तान बाबा के उर्स मुबारक के चौथे दिन दीवाना सरकार, कपासन की ट्रस्ट की जानिब से आस्ताने मस्तान बाबा पर चादर पेश की गई व कुल की फतह से पहले ट्रस्ट के खजाची दिलशाद अहमद द्वारा दो वर्षो का दरगह मस्तान बाबा का हिसाब आवाम के सामने पेश किया।

दरगाह ट्रस्ट के प्रवक्ता अनीस इक़बाल ने बताया इसके पश्चात् बाद जुहर महफ़िल ए समां (क़व्वाली) के कुल की रस्म अदा की गई जिसमे सरकार की शान में सुफियाना कलाम "आज रंग है ऐ महा-रंग है री आज रंग है ऐ महा-रंग है री मेरे महबूब के घर रंग है री'' पढ़ा गया।  

इस मुबारक मोके पर कुल की फतह दी गई व सभी जयरिनों को कुल के छींटे दिए। उर्स मुबारक के चौथे दिन भी जयरीनों के लिए दोनों वक़्त माकूल लंगर का इंतजाम किया गया।  

इस मोके पर मस्तान बाबा ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी पूर्व केंद्रीय मंत्री सीएम इब्राहिम एवं कार्यवाहक सदर सज्जाद साबरी, ट्रस्ट के नायब सदर, सेकेट्री व समस्त ट्रस्ट मेम्बर एवं हजारों की संख्या में जायरीन मोजूद थे।