{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मावली में मेवाड़-मारवाड़ अश्व प्रदर्शनी

चेतक की धरा पर अश्वों का मेला

 

उदयपुर 9 अक्टूबर 2025। चेतक की वीरभूमि मेवाड़ इन दिनों अश्वों की टाप से गूंज रही है। उदयपुर ज़िले के मावली में इन दिनों मेवाड़-मारवाड़ अश्व प्रदर्शनी और मेले का आयोजन हो रहा है। इसमें राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए अश्व प्रेमियों और पालकों ने भाग लिया। ज़िला कलेक्टर नमित मेहता गुरुवार शाम को मावली पहुंचे और अश्व प्रदर्शनी में शिरकत की।

उपखंड अधिकारी रमेश चंद्र सीरवी और आयोजन कमेटी ने कलेक्टर नमित मेहता का स्वागत किया। इस अवसर पर मेवाड़ और मारवाड़ क्षेत्र के अश्व पालकों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के श्रेष्ठ अश्वों का प्रदर्शन किया गया।

कलेक्टर मेहता ने प्रदर्शनी में लगे स्टॉलों और अश्व प्रदर्शनों का अवलोकन किया तथा अश्वपालकों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी विरासत और जड़ों से जुड़े रहने का सशक्त माध्यम हैं, जो नई पीढ़ी को परंपरागत गौरव और संस्कृति से परिचित कराते हैं।

अश्व प्रदर्शनी में मारवाड़ी, सिंधिया, काठी और अन्य प्रजातियों के अश्वों का आकर्षक प्रदर्शन किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।